12
अमृतसर| अमृतसर सर्विस क्लब ने लुधियाना के सतलुज क्लब के वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। सतलुज क्लब के सदस्य अमृतसर दौरे पर आए थे। उन्होंने श्री हरमंदर साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर, गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब बाबा दीप सिंह के दर्शन किए। इसके बाद सर्विस क्लब पहुंचे। सर्विस क्लब के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार भाटिया और अन्य सदस्यों ने मेहमानों का स्वागत किया। सतलुज क्लब, फिस्ट क्लब लुधियाना से आए सदस्यों में सुरिंदर सिंह बेदी, मेजर आईएस संधू, कर्नल जेएस, मेजर एचएल बंब, कृष्ण काउंसल, पंकज प्रभाकर, अश्विनी अरोड़ा शामिल थे।