जुलाई के पहले पखवाड़े में रोहतक जिले के महम चौबीसी क्षेत्र में हुई भारी बारिश से दर्जनभर गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। सबसे अधिक प्रभावित भैणी सुरजन गांव में तालाब के ओवरफ्लो होने से गलियों और घरों में पानी घुस गया। प्रशासन और ग्रामीणों ने पंप सेट व ट्रैक्टर पर पंखे लगाकर गांव से पानी निकाला, लेकिन तालाबों और गड्ढों में खड़ा पानी सड़ने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। बीमारियों के बढ़ने का खतरा वहीं क्षेत्र के अन्य गांवों सैमाण, भैणी चंद्रपाल, भैणी मातो, भैणी महाराजपुर, भैणी भैरों, बहलबा, निंदाना, महम शहर, खरकड़ा, सीसर और भैणी सुरजन के खेतों में भी जलभराव है। इससे पूरे क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। खाप पंचायत की प्रशासन से मांग महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के प्रवक्ता कृष्ण बडाली के अनुसार खाप ने प्रशासन और सरकार से भैणी सुरजन सहित सभी गांवों में हर सप्ताह फॉगिंग कराने की मांग की है। इससे मनुष्यों और पशुओं को बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
महम चौबीसी में जलभराव से मच्छरों का प्रकोप:खाप पंचायत की हर हफ्ते फॉगिंग कराने की मांग, पंप सेट लगाए
10