Rishwat News: यूपी के भदोही जनपद से रिश्वतखोरी का एक और मामला प्रकाश में आया है. जहां प्रशासनिक विभाग का कर्मचारी खुलेआम रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है, जबकि अभी कुछ दिन पहले ही थाने में तैनात दो दरोगा रिश्वत लेते हुए खाकी को शर्मशार किया था. धारा 80 के तहत जमीन में कुछ बदलाव को लेकर लेखपाल राघवेन्द्र कुमार ने रुपयों की डिमांड की थी. जिस पर मिर्ज़ापुर एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर सुसंगत धारा में मुक़दमा दर्ज़ कराया है. इस घटना के बाद पूरे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.
मामला भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलहरा ग्रामसभा का है. यहां राम आसरे नामक व्यक्ति के पिता राम सिंह द्वारा दिनांक 27 मई 2025 को ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत धारा 80 के तहत अपने खेत की जमीन को कमर्शियल करवाने के लिये आवेदन किया गया था. पीड़ित राम आसरे ने बताया कि हल्का लेखपाल राघवेंद्र कुमार ने रिपोर्ट लगाने के एवज में दस हज़ार रूपये रिश्वत के तौर पर मांगी थी और रूपये न देने पर गलत रिपोर्ट लगाने की बात कही.
आरोपी लेखपाल की शिकायत की
राम आसरे ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर मंच पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, बावजूद इसके भदोही जनपद में रिश्वतखोरी चरम पर चल रही है. इसलिए हमने भ्रष्टाचार करने वाले के खिलाफ़ एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल की टीम से संपर्क कर लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करवाया है.
एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर मण्डल की एंटी करप्शन की टीम ने फरियादी की शिकायत को संज्ञान में लेकर घूसखोर लेखपाल राघवेंद्र कुमार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पहले से तय कार्यक्रम के तहत पीड़ित राम आसरे ने गुरुवार के दिन लेखपाल को नक़द 10,000 रूपये देने गया. इस दौरान एंटी करप्शन की टीम ने सुरियावां के लेखपाल राघवेन्द्र कुमार को रिश्वत के रुपयों के साथ रंगे हाथ पकड़ा है.
रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल
भ्रष्टाचार निरोधक टीम प्रभारी निरीक्षक पतिराम यादव ने बताया कि धारा 80 के तहत जमीन के नाम में परिवर्तन करने के एवज में हल्का लेखपाल राघवेन्द्र कुमार पीड़ित व्यक्ति राम आसरे से रुपयों पैसों की मांग कर रहे थे. प्रभारी निरीक्षक पतिराम यादव ने बताया कि पीड़ित ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी जिस पर आज 29 मई 2025 को आरोपी लेखपाल को गिरफ़्तार कर औराई थाना में पुलिस को सुपुर्दगी कर सुसंगत धारा में मुक़दमा पंजीकृत कराया गया है.
दो सब इंस्पेक्टररिश्वत लेते हुए थे कैद
ज्ञात हो कि सोमवार को भदोही शहर कोतवाली परिसर में दो सब इन्स्पेक्टर दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध एक बुजुर्ग व्यक्ति से जमीन संबंधित मामले में रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुये जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था.
दोनों निलंबित किए गए
इस पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर उन्हें तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की बात कही. वहीं मंगलवार को दोनों पुलिस अधिकारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुक़दमा भी पंजीकृत किया गया.