हरियाणा के नूंह में पुलिस द्वारा ओवरलोड डंपरों से अवैध वसूली करने के आरोप में फिरोजपुर झिरका थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी अमन यादव सहित दलालों और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह करवाई हाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले से जिला फिर एक बार सुर्ख़ियों में आ गया है। अप्रैल महीने में फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी पर डंपरों को निकालने के नाम पर अवैध वसूली व मंथली के रूप में लाखों रुपए लेने के आरोप डंपर मालिकों ने लगाए थे। डंपर मालिकों ने कहा कि उनकी हर महीने मंथली जाती है,उसके बाद भी फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी द्वारा उन्हें परेशान किया गया। 5 अप्रैल की रात एसएचओ अमन यादव ने एक डंपर के सामने काटे डालकर उसके टायर फाड़ दिए थे। जिसके बाद यह मामला मीडिया में उठा और डंपरों मालिकों ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी।
नूंह में अवैध वसूली का आरोप SHO पर FIR:हाई-कोर्ट के आदेश पर हुआ,दलालों के मार्फत 5 हजार मंथली लेने का आरोप
12