हिसार जिले के थाना अग्रोहा में तैनात एक पुलिसकर्मी पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए बुधवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन सहित अनेक किसान संगठनों ने थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी थी कि जब तक संबंधित पुलिसकर्मी का तबादला नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। किसानों ने इकट्ठे होकर निकाला मार्च प्रदर्शन की अगुआई कर रहे किसान नेताओं में मनदीप नाथवान, संदीप सिवाच, प्रदीप मलिक, समुंद्र नम्बरदार, केडी अग्रोहा, दिलबाग बिजारणिया, सीताराम कालीरावण, छोटू गढ़वाल, अजय गोदारा, सत्यवान किरमारा और धर्मपाल लोहचब शामिल रहे। इस दौरान सैकड़ों किसान अग्रोहा मोड़ पर एकत्रित होकर थाना परिसर की ओर पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठ गए। चोरी की वारदातों पर नहीं लगा अंकुश प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार किसानों के खेतों से ट्यूबवेल की मोटरें और बिजली के तार चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में विफल रही है। 4 अगस्त को जब कुछ किसान इन मामलों को लेकर थाना अग्रोहा पहुंचे और एक पुलिसकर्मी से बातचीत की, तो उसने कथित रूप से दुर्व्यवहार किया। जिससे किसानों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। डीएसपी ने की किसानों से बातचीत प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीएसपी किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चोरी की घटनाओं की भी प्राथमिकता से जांच कर दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया। डीएसपी के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना शांतिपूर्वक समाप्त कर दिया।
अग्रोहा में पुलिसकर्मी के दुर्व्यवहार का विरोध:किसानों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की, डीएसपी के आश्वासन पर धरना समाप्त
13