हिसार जिले के बास क्षेत्र में धान की फसल के लिए आवश्यक यूरिया खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। सीसर, खरबला और रोशन खेड़ा गांव के किसानों ने एकजुट होकर गांव की सहकारी सोसाइटी (पैक्स) कार्यालय पर ताला जड़ दिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि, पिछले कई दिनों से पैक्स पर न तो यूरिया मिल रही है और न ही डीएपी। फसल की महत्वपूर्ण अवस्था में खाद न मिलने से धान पीली पड़ने लगी है। इससे पैदावार पर खतरा मंडरा रहा है। अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से किसानों की नाराजगी बढ़ गई है। खाद की किल्लत से किसान परेशान : विकास भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास सीसर ने बताया कि खाद की किल्लत के कारण किसान दर-दर भटक रहे हैं। पैक्स पर एक भी बैग यूरिया नहीं मिल रही है। इसलिए मजबूर होकर उन्हें पैक्स के गेट पर ताला लगाकर विरोध करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान किसानों की डीडीए हिसार राजवीर सिंह, हैफेड के जीएम अनुराग गुप्ता और फैक्स मैनेजर राजेंद्र से फोन पर बातचीत हुई। सभी ने भरोसा दिलाया कि दो दिन के भीतर खाद की आपूर्ति कर दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने भी किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही यूरिया उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा नहीं बनने देने का वादा किया। आश्वासन मिलने पर खोला ताला हालांकि, आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने ताला खोल दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय में खाद नहीं मिली तो अगली बार आंदोलन और उग्र रूप लेगा। प्रदर्शनकारियों में किसान सुधीर रोशन खेड़ा, भूप ठाकुर खरबला, जहवार सिंह, सूर्यावर्त, रामफल झांगड़ा, अनिल बेरवाल, प्रताप ढिल्लों, जयकुमार, संजय बेरवाल, कृष्ण बेरवाल, रविंद्र, जसवंत सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
नारनौंद में सहकारी सोसाइटी कार्यालय पर जड़ा ताला:यूरिया ना मिलने से परेशान किसानों का प्रदर्शन, दो दिन में खाद की आपूर्ति का आश्वासन
11