हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सामान्य पात्रता परीक्षा(CET) को लेकर कोर्ट केस के नाम पर रुपए वसूलने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग अभ्यर्थियों को बहका कर पैसे वसूलते हैं और उसके बाद या तो बिना किसी तथ्य के केस फाइल कर देते हैं या रूपए लेकर भाग जाते हैं। इसलिए सोच-समझकर निर्णय ले और इस प्रकार के लोगों के बहकावे में ना आए जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ा। कोर्ट केस के नाम पर वसूले जा रहे रुपए
बता दे कि एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर सीईटी की परीक्षा देने वोल अभ्यर्थियों को आगाह करते हुए कोर्ट केस के नाम पर रूपए वसूलने वाले लोगों से बचने की अपील की है। उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए किए ट्वीट में बताया है कि कुछ लोग परीक्षा के कोर्ट केस नाम पर अभ्यर्थियों को बहकाते हैं और उनसे रूपए वसूलते हैं। उसके बाद वे या तो बिना किसी आधार के ही केस फाइल कर देते है जिससे अभ्यर्थी को कोई लोभ नहीं मिलता। वहीं कई बार ये रूपए लेकर भाग भी जाते हैं और कोई केस फाइल ही नहीं करते। उन्होंने लिखा है कि इसी प्रकार का मामला सीईटी परीक्षा 2025 को लेकर भी सामने आ रहा है कि कुछ लोग ग्रुप के माध्यम से कोर्ट केस के नाम पर रूपए वसूल कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान और सचेत रहने की जरूरत है। आयोग चेयरमैन ने ये लिखा अपनी पोस्ट में
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट की है उसमें उन्होंने लिखा है कि-“अभ्यर्थियों से मिली सूचना में कई बार यह देखा है कि कुछ लोग (जो कि खुद वकील नहीं होते) कोर्ट केस के नाम पर अभ्यर्थियों को बहका कर पैसे वसूलते है जिसका परिणाम यह रहता है कि:
1. वह केस बिना किसी आधार या तथ्य के ही फाइल कर दिया जाता जिससे आपको कोई फायदा नहीं होता है और आपके पैसे डूब जाते हैं।
2. पैसे मिल जाने के बाद कोर्ट में केस ही नहीं करते और पैसे लेकर भाग जाते हैं।
आज कल कुछ लोग ग्रुप बनाकर अभ्यर्थियों से CET 2025 परीक्षा को लेकर कोर्ट केस करने के नाम पर भारी भरकम रकम वसूल रहे है। वे लोग केस करने के लिए आपसे 500-600 रुपए मांगते हैं, पैसे कम होने की वजह से आप उन्हें पैसे भी दे देते हैं पर आप लोगो की संख्या इतनी अधिक होती कि उसकी वजह से उनके पास लाखों की रकम इकट्ठा हो जाती है, इसलिए अभ्यर्थी ऐसे किसी के बहकावे में न आएं, कोई भी निर्णय सोच समझकर लें ताकि आप सभी का नुकसान न हो “। लगातार एक्टिव हैं आयोग चेयरमैन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह लगातार एक्टिव हैं। देखने को मिला कि 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा(CET) का आयोजन किया गया। 26 और 27 जुलाई को यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। परीक्षा से पहले भी आयोग चेयरमैन ने महत्वपूर्ण सूचनाएं अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से शेयर की थी। वहीं परीक्षा के दौरान वे स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे और यातायात सहित दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। रोहतक में तो उन्होंने रियल्टी चैक करने के लिए अभ्यर्थी बनकर डायल 112 पर कॉल की थी। वहीं परीक्षा के सफलतापूर्वक समापन के बाद भी वे लगातार एक्टिव हैं और आंसर की सहित दूसरी जानकारियां सांझा की है। सोशल मीडिया पर सीईटी पेपर निरस्तता और नॉर्मलाइजेशन को लेकर चलाई गई खबरों को लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी। तीन दिन पहले पंचकुला कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों की शिकायतें सुनी । वहीं अब उन्होंने सीईटी को लेकर कोर्ट केस के नाम पर रूपए वसूलने वाले लोगों से अभ्यर्थियों को सचेत किया है।
CET परीक्षा कोर्ट केस नाम पर वसूले जा रहे रूपए:HSSC चेयरमैन की अपील-बहकावे में ना आए,ग्रुप बना ले रहे भारी भरकम रकम
11