हरियाणा के नूंह जिले के तावडू शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी बाग में शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे एक युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 15 से 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने उक्त लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जिसे शहर के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। हत्या की वजह परिजनों ने मामूली कहासुनी बताई है। मृतक के 6 बच्चे है जिनमें से 5 लड़की और 1 लड़का है। एक दिन पहले पड़ोस के युवकों के साथ हुई थी कहासुनी तावडू शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में अजमत पुत्र बशीर निवासी पटेल नगर तावडू ने बताया कि 7 अगस्त को उनके भतीजे नसीम (35) की पड़ोस के ही रहने वाले कुछ युवकों से मामूली कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद संजय,पवन, विजय, हिमांशु, तन्नू, सत्य, राजकुमार, सतबीर, छोटेलाल, धर्मेंद्र, पुष्पा और मंजू सहित 15 से 20 लोगों ने लाठी–डंडा से नसीम के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर काफी लोग पहुंच गए। जिन्होंने आरोपियों से नसीम को बचा लिया और पुलिस को सूचना दी । पुलिस के आने के बाद आरोपी मौके से भाग गए और आगे जान से मारने की धमकी दी। घरेलू सामान लेने बाजार गया था आरोपी शिकायत में परिजनों ने बताया कि नसीम से आरोपियों की गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे कहासुनी हुई थी। साढ़े 9 बजे नसीम बाजार में कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए चला गया। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। आसपास उसे काफी तलाश किया गया। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे उन्हें कुछ लोगों से जानकारी मिली कि नसीम घर से थोड़ी दूरी पर धोबी बाग के पीछे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। नसीम के शरीर पर कपड़े नहीं है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले युवकों ने मिलकर नसीम की हत्या की है। पुलिस कर रही मामले की जांच तावडू शहर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। जहां नसीम का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने नसीम से शव को पोस्टमार्टम के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया था। शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत के आधार पर 12 नामजद और 15 से 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नूंह में युवक की हत्या का आरोप:पड़ोसियों से हुई कहासुनी,दूसरे दिन मिला शव ,32 लोगों पर FIR
10