फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र के लक्कड़पुर इलाके में गिरोह द्वारा एक महिला को सम्मोहित कर गहने लूटने और उसकी बच्ची को ले जाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली स्नेहलता तिवारी शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर में रहती हैं। उनके पति एक एक्सपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर हैं। स्नेहलता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 अगस्त को वह दिन में अपने मायके खेड़ीपुल गई थीं। अनजाने में महिला के साथ चलने लगी दोपहर में वहां से लौटते समय लक्कड़पुर फाटक के पास एक महिला मिली और बातचीत के दौरान उसने कोई चीज सुंघा दी। इसके बाद वह अनजाने में महिला के साथ चलने लगी। रास्ते में उनके साथ दो पुरुष भी आ मिले। तीनों मिलकर पीड़िता को एक सुनसान गली में स्थित स्कूल के पास ले गए। 10 माह की बेटी को ले जाने की कोशिश वहां आरोपी महिला ने स्नेहलता से सोने की चेन, लॉकेट, मंगलसूत्र और कान की बालियां उतरवा लीं। इस दौरान उसने पीड़िता की 10 माह की बेटी को भी अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्नेहलता ने बच्ची देने से इनकार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस कर रही जांच घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी महिला पीड़िता को अपने साथ ले जाती हुई दिख रही है। सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि मामला 9 अगस्त देर शाम में दर्ज हुआ और सीसीटीवी फुटेज अब मिली है। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।
फरीदाबाद में महिला को सम्मोहित कर गहने लूटे:10 माह की बच्ची को भी ले जाने की कोशिश, महिला समेत तीन लोगों ने की वारदात
11