हिसार के नारनौंद में 45 वर्षीय नीरज कुमार ने सोमवार सुबह फेसबुक पर लाइव आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। वार्ड नंबर 10 के निवासी नीरज पिछले 4 दिनों से पड़ोसियों और 2 पार्षदों के साथ विवाद से जूझ रहे थे। मृतक नीरज का हिसार के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। घटना की शुरुआत 7 अगस्त को हुई, जब सीवर लाइन के लिए खोदी गई गली में कीचड़ जमा होने पर नीरज ने वार्ड पार्षद टेकराम से मदद मांगी। टेकराम ने मना कर दिया। जब नीरज खुद मिट्टी समतल करने लगे, तो टेकराम ने वार्ड 13 के पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू को बुला लिया, जिसने उन्हें धमकी दी। 8 अगस्त को खेत से लौटते समय नीरज ने अनिल से रास्ते में खड़ी बुग्गी हटाने को कहा। इस पर अनिल का बेटा अमन, पत्नी नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू और निकी ने नीरज की पिटाई कर दी। इस हमले में उनके माथे पर चोट आई और एक आंख की रोशनी कम हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के बाद शिकायत दी थी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के बाद अनिल ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। 10 अगस्त को थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया। भूपेंद्र ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह 8:50 बजे उनके दोस्त संदीप सैनी ने फोन कर सूचना दी कि नीरज ने सल्फास खा लिया है। पड़ोसी राकेश उन्हें तुरंत नारनौंद के नागरिक अस्पताल लेकर गया, जहां से उन्हें हिसार रेफर किया गया। नागरिक अस्पताल हिसार में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे भूपेंद्र का आरोप है कि अमन, अनिल, नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू, निकी, वार्ड नंबर 10 के पार्षद टेकराम और वार्ड नंबर 13 के पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू की वजह से उनके पिता ने आत्महत्या की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बेटे ने बताया दोस्त ने दी थी सूचना बेटे भूपेंद्र ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह 8:50 बजे उनके दोस्त संदीप सैनी ने फोन कर सूचना दी कि नीरज ने सल्फास खा लिया है। पड़ोसी राकेश उन्हें तुरंत नारनौंद के नागरिक अस्पताल लेकर गया, जहां से उन्हें हिसार रेफर किया गया। नागरिक अस्पताल हिसार में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भूपेंद्र का आरोप है कि अमन, अनिल, नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू, निकी, वार्ड नंबर 10 के पार्षद टेकराम और वार्ड नंबर 13 के पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू की वजह से उनके पिता ने आत्महत्या की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फेसबुक लाइव आकर व्यक्ति ने खाया जहर:हिसार में पड़ोसियों से विवाद के बाद की आत्महत्या, 2 पार्षद समेत 7 के खिलाफ FIR
14