एशिया कप में होगा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू? BCCI ने अचानक कॉल करके बुलाया; जानें ताजा अपडेट

by Carbonmedia
()

Why BCCI Called Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाल मचाया और इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी इस 14 साल के खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की. वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से वैभव सूर्यवंशी के पास कॉल आया है और उन्हें तुरंत ही बेंगलुरु बुलाया गया है. वैभव 10 अगस्त को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन पहुंच गए हैं.
BCCI ने क्यों किया वैभव सूर्यवंशी को कॉल?
माईखेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी को बीसीसीआई स्पेशल ट्रेनिंग देने वाली है, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करने के साथ ही मैच को विशेष परिस्थितियों में कैसे खेला जाए, ये भी सिखाया जाएगा. इस दौरान वैभव की स्किल्स को और बेहतर बनाया जाएगा. वैभव के कोच मनीष ओझा ने बताया कि बीसीसीआई काफी समय से इस युवा खिलाड़ी को सीनियर प्लेयर्स की जगह भरने के लिए तैयार कर रही है.
मनीष ओझा ने बताया कि धीरे-धीरे सीनियर प्लेयर्स संन्यास ले रहे हैं. ऐसे में अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार करना बीसीसीआई के लिए काफी जरूरी है और वैभव की ये ट्रेनिंग इसी बात पर आधारित है. एक-एक लड़के को चुनकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुताबिक तैयार किया जा रहा है.
एशिया कप में डेब्यू करेंगे वैभव सूर्यवंशी?
टीम इंडिया के सामने इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप 2025 है. इस टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है. इससे पहले वैभव सूर्यवंशी को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वैभव को एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है. इस 14 साल के युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में डेब्यू किया और इस टूर्नामेंट में ही वो सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. वैभव ने 35 गेंदों में शतक जड़ा था. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने में वे केवल क्रिस गेल से पीछे रह गए, जो 31 गेंद में सेंचुरी ठोक चुके हैं.
यह भी पढ़ें
Rajasthan Women T20: राजस्थान महिला T20 में सिरोही की टीम महज 4 रन पर ऑलआउट, चयन प्रक्रिया और खिलाड़ीयो पर उठे गंभीर सवाल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment