रोहतक में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों ने कारपोरेट भारत छोड़ो आंदोलन के तहत विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सोनीपत स्टैंड पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी कामरेड इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कृषि उत्पादों में भारत में टैरिफ खत्म करवाना चाहता है, जबकि भारत के उत्पादों पर अमेरिका में टैरिफ 50 प्रतिशत से बढ़ाना चाहता है। जब इस बात का विरोध किया तो एक मामला वहीं रोक दिया, लेकिन भारत सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है, जिसका देशभर में विरोध हो रहा है। मुक्त व्यापार समझौते का किसान पर पड़ेगा असर
कामरेड इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भारत सरकार व अमेरिका के बीच जो मुक्त व्यापार समझौता होने की बात चल रही है, उससे किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अगर समझौता हुआ तो डेयरी, तेल, कपास, पोल्ट्री फार्म, मछली, फ्रूट, सोयाबीन जैसे उत्पाद भारत की मंडी में ही पिट जाएंगे। भारत में 50 प्रतिशत किसान
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमेरिका में दो प्रतिशत किसान है, जिसके कारण उन्हें वहां सब्सिडी मिलती है। लेकिन भारत में 50 प्रतिशत किसान है, जिस पर इसका असर पड़ेगा। ऐसे में देशभर के अंदर कारपोरेट भारत छोड़ो आंदोलन चला रखा है और आज हर जिले में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है। किसानों को बर्बाद करने वाली नीतियों को किया जा रहा लागू
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव में ट्रंप के नारे लगाए थे, यह उसी का परिणाम है कि ट्रंप आल किसानों को बर्बाद करने वाली नीतियों को लागू करने के लिए दबाव बना रहा है। अभी तो आंदोलन की शुरुआत हुई है, आने वाले समय में गांवों के अंदर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
रोहतक में किसानों ने फूंका ट्रंप का पुतला:सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
6
previous post