सिरसा के रानियां में नाईवाला खरीफ चैनल के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। महमदपुरिया, बालासर, ठाणी नानकसर और आसपास के गांवों के किसानों ने गुरुवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि नानुआना से आगे कई किसान अवैध रूप से बिजली मोटर लगाकर नहर से पानी खींच रहे हैं। इस कारण टेल एरिया में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। शिकायत मिलने पर बिजली विभाग के एसडीओ शंकर पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फल्डी नहर से चल रही कुछ मोटरों के कनेक्शन काट दिए। जल दोहन के मामले में सात लोगों पर कानूनी कार्रवाई
कई किसान पहले ही मोटरें हटा चुके थे। मौके पर एसडीओ और किसानों के बीच लंबी बहस हुई। किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग की मिलीभगत से अवैध मोटरों पर कार्रवाई नहीं हो रही। वे पिछले एक महीने से इसकी शिकायत कर रहे हैं। किसानों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। एसडीओ शंकर पंवार ने बताया कि फल्डी नहर से अवैध जल दोहन के मामले में सात लोगों पर कानूनी कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि नहर से मोटर लगाकर पानी निकालना गैरकानूनी है। टीम ने कुछ मोटरों के कनेक्शन काटे हैं और संदिग्धों के नाम नोट किए हैं। एसडीओ ने किसानों को आश्वासन दिया कि दो दिन में सिंचाई विभाग के साथ मिलकर सभी अवैध मोटरें हटा दी जाएंगी।
सिरसा में नाईवाला खरीफ चैनल में अवैध मोटरों की शिकायत:बिजली विभाग के अधिकारी जांच करने पहुंचे, पानी नहीं मिलने से किसान नाराज
10