पंचकूला पुलिस ने हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा बरामद किया। क्राइम ब्रांच-26 की टीम को 14 अगस्त को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक भोले शंकर पेट्रोल पंप, मढ़ावाला के पास देसी कट्टा बेचने की फिराक में था। इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिजेंद्र कुमार के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सोलन में रह रहा था। उसकी जेब से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। उसके पास हथियार का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले उसके साथी विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार किया। विक्रम हिमाचल प्रदेश के सोलन के बरोटीवाला का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ थाना पिंजौर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बिजेंद्र को भेजा जेल, विक्रम तीन के पुलिस रिमांड पर 15 अगस्त को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। बिजेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। विक्रम को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस को उम्मीद है कि विक्रम से हथियार सप्लाई नेटवर्क और मुख्य सप्लायर की जानकारी मिल सकती है।
पंचकूला में अवैध हथियारों समेत दो गिरफ्तार:एक को भेजा जेल, दूसरे को लिया तीन दिन के रिमांड पर; हिमाचल के है दोनों
12