‘सिद्धारमैया बड़बड़ा रहे कि गांधी की हत्या…’, कर्नाटक सीएम के बयान पर भाजपा का पलटवार

by Carbonmedia
()

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर शनिवार (16 अगस्त, 2025) को निशाना साधा और कहा कि संघ भाजपा का वैचारिक, बौद्धिक व कार्यप्रणालीगत आधार बना रहेगा.
संतोष ने कहा कि देश की जनता ने आरएसएस की विचारधारा को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही. भाजपा नेता ने कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री (सिद्धारमैया) बड़बड़ा रहे थे कि गांधी की हत्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की थी. कल प्रधानमंत्री ने संघ का नाम लिया था. उन्होंने दिल्ली में नाम लिया, लगता है कि इससे मुख्यमंत्री को बेंगलुरु में जलन हो रही है.’
इन राज्यों के सीएम पीएम के भाषण से नाराज
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान से न केवल सिद्धारमैया, बल्कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नाराज हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं इस सभा के माध्यम से सिद्धारमैया को बताना चाहता हूं कि संघ हमेशा भाजपा का वैचारिक, बौद्धिक व कार्यप्रणालीगत आधार रहेगा. यह हमेशा मौजूद रहेगा. यह राष्ट्रीय जीवन की मुख्यधारा में प्रवेश कर चुका है. देश के अधिकांश लोगों ने इस विचारधारा को स्वीकार कर लिया है. इसलिए आपका या केरल, तमिलनाडु या बंगाल में आपके सहयोगियों का ट्वीट लोगों के मन को विचलित नहीं कर सकता.’
आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया था. सिद्धारमैया ने शुक्रवार को ही इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि संघ दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक लाभ अर्जित करने वाला, नफरत फैलाने वाला और सबसे विभाजनकारी, गैर-पंजीकृत, कर न देने वाला और भारतीयों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की साजिश रचने वाला संगठन है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment