पलवल में तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-19 पर सराय गांव के पास हुआ। बाइक सवार 72 वर्षीय गुलजारी की मौके पर मौत हो गई। उनका बेटा किरोड़ी घायल हो गया। घटना शनिवार रात की है। सोलाका गांव के रहने वाले किरोड़ी अपने पिता गुलजारी के साथ मितरोल गांव से वापस लौट रहे थे। सराय गांव के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता-बेटे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। कार ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गुलजारी को मृत घोषित कर दिया। किरोड़ी का इलाज जारी है। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है। दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी
एक अन्य घटना में नूंह जिले के नीमका गांव निवासी यासीन की अस्पताल में मौत हो गई। दस महीने पहले सौंध गांव के पास यासीन और उनकी पत्नी नसीमन बाइक पर जा रहे थे। तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। दस महीने तक चले इलाज के दौरान यासीन ने दम तोड़ दिया। इसके बाद यासीन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कराया गया था। तब से ही यासीन कोमा में थे, जबकि उसकी पत्नी नसीमन उपचार के बाद स्वस्थ हो गई थी। शनिवार को देर शाम यासीन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पलवल में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी:पिता की मौके पर मौत, बेटा घायल; ड्राइवर कार छोड़कर फरार
17