लुधियाना | थाना पीएयू पुलिस ने न्यू किचलू नगर में हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित कारोबारी का सगा मामा ही लूट का मास्टरमाइंड निकला। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वरुण मित्तल (निवासी अमृतसर), संजीव गोयल (निवासी जमालपुर, लुधियाना) और गगनदीप शर्मा उर्फ गगन (निवासी जोधेवाल, लुधियाना) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने 15 लाख 78 हजार रुपए और 695 अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने बताया कि आरोपी मामा आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसे पीड़ित के कारोबार की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाते हुए उसने अपने अन्य साथियों की मदद से योजना बनाई। आरोपियों ने पीड़ित कारोबारी चारिस गर्ग और उनके चाचा को स्विफ्ट गाड़ी में बैठाया और खुद को ईडी अधिकारी बताकर बंधक बना लिया। इसके बाद उनसे नकदी और जेवरात लूट लिए गए। तीन आरोपी दीपक, नवदीप सिंह (दोनों अमृतसर निवासी) और जग्गा (लुधियाना निवासी) की तलाश की जा रही है।
पातड़ां में कुकर फैक्टरी में आग से दिव्यांग मजदूर जिंदा जला, 3 जख्मी
9