10
जालंधर| गांव बड़िंग में लगातार हॉकी की बेहतरी को लेकर काम किया जा रहा है, वीरवार को गांव खेल स्टेडियम में वीरवार को हॉकी मैच का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों को बेहतर खेल मुहैया करवाने के लिए इंटर अकादमी मैच भी करवाए जाते है ताकि उन्हें खेल के दौरान होने वाली गलतियों को सुधारा जा सके। इस मौके पर मुख्यातिथि नितिन कोहली थे । इस मौके पर हरजीत मिनहास हैप्पी, बडिंग स्पोर्टस एंड वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान अमृतपाल, जसविंदर सिंह, सुनील पाल, विजय कुमार, कुलदीप, गोल्डी मरवाहा मौजूद थे।