गणपति विसर्जन में गोविंदा-सुनीता ने किया डांस:बेटा यशवर्धन भी साथ नजर आया

by Carbonmedia
()

गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटे यशवर्धन के साथ गणपति विसर्जन में नजर आए। हाल ही में दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आई थीं, लेकिन कपल ने गणेश चतुर्थी पर परिवार संग जश्न मनाकर इन अफवाहों को खत्म कर दिया था। गोविंदा और सुनीता ने गणपति भजन गाए, जबकि यशवर्धन ने अंतिम आरती की। वहीं, पूरा परिवार ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे लगाते हुए विसर्जन के लिए गया। इस दौरान यशवर्धन गणेश जी की मूर्ति लेकर आगे चल रहे थे और सुनीता ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमती नजर आईं। गोविंदा ने भी सुनीता के साथ साथ डांस किया है। सुनीता ने इंस्टाग्राम पर भी जश्न की झलकियां शेयर कीं। एक पोस्ट में वह गोविंदा के साथ गणेश प्रतिमा के सामने पोज देती दिखीं। वहीं दूसरी फोटो में उनकी मां, एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और बेटा यशवर्धन नजर आई। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा—“गणपति बप्पा मोरया”। बता दें कि गोविंदा और सुनीता बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ नजर आए थे। सुनीता आहूजा ने क्या कहा था? तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए ANI से बात करते हुए सुनीता ने कहा था, “अगर कुछ हुआ होता तो हम आज इतने करीब न होते अगर हमारे बीच दूरियां होतीं। हमें कोई अलग नहीं कर सकता, चाहे भगवान ही क्यों न आ जाएं। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है, किसी और का नहीं। जब तक हम खुद कुछ न कहें, कृपया ऐसी बातें न करें।” वहीं, इस मौके पर गोविंदा ने कहा था, “जो कुछ भी मुझे मिला है, वह मां का आशीर्वाद है। आप मुझे किसी स्त्री का विरोध करते हुए कभी नहीं देखेंगे। घर-परिवार में मैं हमेशा मां से यही प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह का स्टारडम मिल जाए, चाहे कितने भी पैसे आ जाएं, लेकिन पुरुष को कर्म ईश्वर देता है और भाग्य की देवी श्री होती हैं। बच्चों, मन से मां-बाप की सेवा करो। मुझे तो यह भी पता नहीं था कि जो चीज किस्मत में नहीं लिखी होती, वह भी मिल जाती है। अगर जिंदगी में नंबर 1 बनाना हैतो मां-बाप की सेवा जरूरी है।” अंत में गोविंदा ने गणपति बप्पा मोरया कहा था। बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें पिछले शुक्रवार यानी 22 अगस्त से चर्चा में थीं। यह तब शुरू हुआ जब हाउटरफ्लाई ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दायर किया था। रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है। इसका मतलब है कि तलाक के आधार एडल्ट्री (दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध), क्रूअलिटी और डेजरशन (बिना कारण पार्टनर को छोड़ना) बताए गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को पेश होने का नोटिस भेजा था, लेकिन वे व्यक्तिगत रूप से तब तक पेश नहीं हुए जब तक मई 2025 में शो कॉज नोटिस जारी नहीं किया गया। जून 2025 से दोनों कोर्ट द्वारा अनिवार्य काउंसलिंग सेशन में मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। गोविंदा के बेटी, वकील और मैनेजर ने खबरों को गलत बताया था हालांकि, 22 अगस्त को ही गोविंदा से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इन खबरों का खंडन किया था। वहीं, इसके बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोविंदा के मैनेजर ने कहा था, ‘तलाक से जुड़ी जो भी खबरें सामने आ रही हैं वो पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं। गोविंदा-सुनीता के बीच फिलहाल सब कुछ ठीक है। ये पुरानी बात है, जो अब फैलाई जा रही है। मुझे लगातार कॉल आ रहे हैं, लेकिन अब सब ठीक है। उनके बीच सब सुलझ गया है। चिंता की बात नहीं है, हम जल्द ही ऑफिशियल बयान भी जारी करेंगे।’ गोविंदा के मैनेजर ने ये भी कहा था कि कुछ लोग इस तरह की झूठी कहानियां फैलाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा गोविंदा के वकील ने कपल से जुड़ी तलाक की खबरों को खारिज किया था। NDTV से बातचीत में गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने साफ कहा था -“कोई केस नहीं है, सब कुछ सुलझ रहा है। यह सब लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे हैं।” वहीं, गोविंदा की बेटी टीना ने तलाक की खबरों को खारिज किया था। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जब उनसे उनके पेरेंट्स के तलाक की खबरों पर पूछा गया, तो टीना ने कहा था, “ये सब अफवाह है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं इन अफवाहों पर ध्यान ही नहीं देती।” जब उनसे पूछा गया था कि बार-बार ऑनलाइन ऐसी खबरें आने पर वह कैसे रिएक्ट करती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं क्या बोलूं ? पापा तो देश में भी नहीं हैं।” टीना ने आगे कहा था, “मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इतना खूबसूरत परिवार मिला है। मीडिया, फैंस और अपनों से जो प्यार और सपोर्ट हमें मिल रहा है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।” गोविंदा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. तलाक की खबरों को गोविंदा के वकील ने किया खारिज:बोले – कोई केस नहीं, सब ठीक हो रहा है, लोग पुरानी बातें फैला रहे हैं गोविंदा के वकील ने एक्टर और सुनीता आहूजा से जुड़ी तलाक की खबरों को खारिज किया है। गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने कहा कि कोई केस नहीं है, सब कुछ सुलझ रहा है। यह सब लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… शराब पीने से पहले गोविंदा ने मां से ली परमिशन:सुनीता ने सुनाया डेट का किस्सा, बोलीं- मैं बोतल खुलने का इंतजार कर रही थी बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपनी फेवरेट डेट को लेकर बताया कि वह गोविंदा के साथ एक बड़े होटल गई थीं। वहां, गोविंदा ने शराब पीने से पहले अपनी मां से इजाजत मांगी थी। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment