आज होगा चौथा एआईसीएमए अवार्ड, साइकिल रैली से शुरुआत

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज |लुधियाना अखिल भारतीय साइकिल निर्माता संघ (एआईसीएमए) ने अपने प्रतिष्ठित चौथे एआईसीएमए अवार्ड समारोह आज होगा। जी.एस. ढिल्लों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 6 बजे साइकिल रैली से होगी। इस रैली में करीब 300 साइकिलिस्ट हिस्सा लेंगे। रैली का रूट रखबाग से फुल्लांवाला चौक तक (20 किमी) रहेगा और साइकिलिस्ट वहीं से वापसी करेंगे। एवन साइकिल्स के पद्मश्री ओंकार सिंह पाहवा ने कहा कि ये पुरस्कार उद्योग की लचीलापन और नवाचार को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 6 कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे , बेस्ट साइकिल मैन्युफैक्चरर, बेस्ट साइकिल डिजाइनर, बेस्ट न्यू स्टार्टअप कंपनी, बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर (गवर्नर अवार्ड), हेल्थ अवार्ड (डॉ. विश्व मोहन को मिलेगा) गौरव मुंजाल (क्रॉस बाइक्स) “सरकार की नीतियों और फिटनेस ट्रेंड ने इस उद्योग को ऐतिहासिक बदलाव के मुहाने पर ला खड़ा किया है। “एस.के. राय (हीरो साइकिल्स) “साइक्लिंग सिर्फ परिवहन नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और सतत विकास का प्रतीक है।”डॉ. के.बी. ठाकुर (महासचिव, एआईसीएमए)यह कदम भारत को वैश्विक साइकिल हब बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment