भास्कर न्यूज |अमृतसर गणेश चतुर्थी के दिन से शिवाला बाग भाइयां मंदिर ट्रस्टियों की ओर से गणपति जी को विराजमान किया गया। मंदिर में माथा टेकने आने वाले भक्तों द्वारा गणपति जी की आरती उतार कर उनकी पूजा-अर्चना की। शुक्रवार को मंदिर ट्रस्टियों ने मिलकर गणपति जी की पूजा करके उनकी विदाई देने की रूप रेखा तैयार की। मंदिर ट्रस्टी जतिंदर अरोड़ा और महासचिव संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने मिलकर कहा कि शनिवार सुबह गणपति जी को ट्रक में विराजमान करके ब्यास दरिया में जाकर विसर्जन किया जाएगा। इससे पहले भक्तों द्वारा गुलाल उड़ाकर गणपति जी के साथ गुलाल होली खेली जाएगी। शुक्रवार को मंदिर के पंडित कन्हैया लाल शास्त्री ने बाकी पंडितों के साथ मिलकर बप्पा जी की आरती उतारी। जबकि माथा टेकने आए श्रद्धालुओं ने मिलकर भजन संकीर्तन किया। इस मौके पर महासचिव अरोड़ा ने कहा कि शनिवार को गणपति जी के विसर्जन से पहले सभी भक्त मिलकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद शोभायात्रा के रूप में गणपति जी को ब्यास दरिया में लेकर जाया जाएगा। विसर्जन के बाद लंगर भी लगाया जाएगा। इस मौके पर कई भक्तजन मौजूद रहे।
शिवाला बाग भाइयां में गणपति विसर्जन आज
9