6
अमृतसर| लोक भलाई मंच पंजाब की बैठक बलदेव सिंह की अध्यक्षता में एकता नगर ढपई में हुई। जिसमें पंजाब प्रधान बलबीर सिंह झामका मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर मंच के सभी सदस्यों ने मिलकर श्री गुरु रामदास जी के गुरुता गद्दी दिवस, शिरोमणि अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी का 364वां प्रकाश पर्व और अध्यापक दिवस मनाया। वहीं मास्टर सुखदेव सिंह, कुलदीप सिंह, कश्मीर सिंह, बिहारी लाल, तीर्थ राम, बलराम चंद आदि ने इस महान दिवस पर प्रण किया कि वह बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।