Apple के पहले फोल्डेबल आईफोन में क्या-क्या मिलेगा? प्रोसेसर और डिस्प्ले समेत सामने आई ये जानकारी

by Carbonmedia
()

Apple iPhone 17 Series की लॉन्चिंग के बाद कंपनी अगले साल की तैयारी में जुट जाएगी. 2026 में ऐप्पल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगी. किताब की तरह खुलने वाले इस आईफोन को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. यह पहले ही तय हो चुका है कि फोल्डेबल आईफोन में फेसआईडी की जगह टचआईडी सेंसर दिया जाएगा. अब जानकारी मिल रही है कि यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. ऐसा ही डिजाइन सैमसंग, गूगल और वीवो के फोल्डेबल फोन में मिलता है, जिनमें पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करती है.
डिस्प्ले और कैमरा 
लीक्स के मुताबिक, फोल्डेबल आईफोन में 5.5 इंच की एक्सटर्नल और 7.8 इंच की इनर स्क्रीन मिल सकती है. फोल्ड होने पर इस आईफोन की मोटाई 9-9.5mm रह सकती है, जबकि अनफोल्ड करने पर यह 4.5mm–4.8mm मोटा रह सकता है. इस फोन में क्रीज-फ्री डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. कैमरा की बात करें तो यह क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इसके रियर में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड या टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में दोनों स्क्रीन पर 24-24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. 
परफॉर्मेंस और अनुमानित कीमत
ऐसे कयास हैं कि फोल्डेबल आईफोन ऐप्पल की अपकमिंग A20 चिप से लैस हो सकता है. इसे 2nm प्रोसेस पर बनाया जाएगा. यह ऐप्पल की मौजूदा चिप की तुलना अधिक एनर्जी एफिशिएंट और फास्ट होगी. हार्डवेयर के मामले में ऐप्पल इसमें सेकंड-जेन मॉडम चिप C2 दे सकती है. साथ ही यह फोन केवल ई-सिम को सपोर्ट करेगा. इसमें फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाएगा. कीमत की बात की जाए तो इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को अपनी जेब पर काफी जोर डालना पड़ेगा. अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
ChatGPT पर ऐसी बात की तो खैर नहीं, पुलिस पहुंच जाएगी घर, कंपनी ने खुद किया खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment