Arbaaz Khan with Sshura Khan: एक्टर अरबाज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने शूरा खान के साथ 2023 में शादी की. अरबाज अक्सर अपनी फैमिली और पत्नी के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक नई फोटो शेयर की.
अरबाज खान ने शेयर की फोटो
फोटो में अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान, पिता सलीम खान और मां सलमा खान के साथ सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है. सभी साथ में काफी खुश लग रहे हैं. शूरा खान ने रेड टॉप और डेनिम जींस पहनी हुई है. शूरा इसमें काफी खूबसूरत लग रही है.
बता दें कि पिछले महीने अरबाज खान और शूरा खान को मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया था. इसके बाद से शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें छाई हुई हैं. हाल ही में दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया था. जहां अरबाज शूरा को गाड़ी में बैठने में हेल्प भी करते दिखे. हालांकि, अरबाज और शूरा ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी पहली शादी
अरबाज और शूरा साथ में काफी खुश हैं. दोनों ने 2023 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. ये शादी अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर में हुई थी. इस शादी में फैमिली मेंबर्स पहुंचे थे. एक्ट्रेस रवीना टंडन भी शादी में नजर आई थी. मालूम हो कि शूरा संग अरबाज की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी. दोनों ने 2017 में तलाक लिया था. कपल को एक बेटा अरहान खान भी है.
वर्क फ्रंट पर अरबाज के हाथ में दो फिल्में हैं. वो Bandaa Singh Chaudhary में दिखेंगे. इसमें रवीना टंडन, अरशद वारसी जैसे स्टार्स हैं. दूसरी वो दबंग 4 की तैयारियों में जुटे हैं. इस फिल्म में वो प्रोड्यूसर भी हैं सलमान के भाई का रोल भी प्ले करते हैं.
ये भी पढ़ें- बटरफ्लाई लवर्स के लिए बेस्ट हैं वामिका गब्बी के ये लुक्स, कॉलेज फेस्ट में कर सकते हैं ट्राय