BCCI के इस कदम पर हर भारतीय को होगा गर्व, IPL फाइनल में मौजूद रहेंगे ऑपरेशन सिंदूर के हीरो

by Carbonmedia
()

IPL 2025 Final, BCCI, Operation Sindoor: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. BCCI ने खिताबी मुकाबले के लिए स्पेशल तैयारी की है. बीसीसीआई के इस प्लान पर हर भारतीय को गर्व होगा. दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के फाइनल में ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को आमंत्रित किया है. आईपीएल 2025 के समापन समारोह के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में उनके ‘वीरतापूर्ण प्रयासों’ को सलामी दी जाएगी. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक मीडिया बयान में यह एलान किया है. 


देवजीत सैकिया ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है.” सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई देश के सशस्त्र बलों की ‘वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा’ को सलाम करता है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयासों’ की सराहना की, जिसने राष्ट्र की रक्षा की और उसे प्रेरित किया. 


सैकिया ने आगे कहा कि उनकी सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है, जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है लेकिन हमारे देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है. बता दें कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायुसेना प्रमुख हैं. 


पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा हत्या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. आतंकी हमले में मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे. जवाबी कार्रवाई के कारण दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच संक्षिप्त सैन्य टकराव हुआ था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम के अनुरोध पर अपने अभियान को रोकने पर सहमति जताई थी. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment