Kunickaa In Bigg Boss 19 | Kumar Sanu’s Son Slams Her For Inappropriate Statements
Bigg Boss 19 लगातार controversies में बना हुआ है। इस बार headlines में हैं Kunickaa Sadanand, जिनके कुछ statements ने बाहर audience और celebs को नाराज कर दिया। हाल ही में legendary singer Kumar Sanu के बेटे ने public में Kunickaa के खिलाफ statement देते हुए कहा कि उनके comments inappropriate और offensive हैं। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे statements family audience वाले show में ठीक नहीं लगते। Social media पर भी Kunickaa को लेकर mixed reactions देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके outspoken nature को support कर रहे हैं, वहीं कई उन्हें overboard जाने के लिए criticize कर रहे हैं। अब देखना interesting होगा कि आने वाले episodes में Kunickaa इस criticism को कैसे handle करती हैं और game में अपनी जगह कैसे बनाए रखती हैं।
Bigg Boss 19,में कुनिका, कुमार सानू के बेटे ने अनुचित बयानों के लिए उनकी खिंचाई की
0