Bigg Boss OTT के बाद शमिता शेट्टी को लेनी पड़ी थी एक साल तक थेरेपी, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- ‘मैं बहुत एग्रेसिव…’

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न में हिस्सा लिया था. वहीं अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इस शो ने उन्हें पहचान तो दिलाई, लेकिन उनकी मेंटल हेल्थ पर भी इसका असर पड़ा. शमिता ने बताया कि शो खत्म होने के बाद बिग बॉस के घर के अंदर के तनावपूर्ण माहौल ने उन्हें बेहद डिस्टर्ब कर दिया था, यहाँ तक कि उन्हें लगभग एक साल तक प्रोफेशनल थेरेपी की ज़रूरत पड़ी.
बिग बॉस के घर से बाहर आकर एक साल ली थेरेपीदरअसल, शमिता ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया, “लेकिन जब मैं बिग बॉस से बाहर आई, तो मुझे एक साल तक थेरेपी की ज़रूरत पड़ी क्योंकि मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है या सही तरीके से कैसे रिएक्शन दूं.” उन्होंने आगे बताया कि शो में रियलिटी और फिक्शन के बीच धुंधली रेखा ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया. उन्होंने आगे कहा, “मेरी रियलिटी और फिक्शन एक-दूसरे में घुल-मिल गई थीं, जिससे मेरे दिमाग में बहुत कंफ्यूजन पैदा हो रहा था.”
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by SHAMITA SHETTY (@shamitashetty_official)

बिग बॉस से बाहर आने के बाद हो गई थी एग्रेसिवशमिता ने आगे खुलासा किया, “देखिए, मैं बहुत ज़्यादा परेशान होकर बाहर आई थी. मैं पहले से ही एंग्जाइटी से जूझ रही थी, इसलिए इसने मेरे लिए सिचुएशन को और भी बदतर बना दिया. मुझे लगता है कि जब मैं बाहर आई तो मैं थोड़ी एग्रेसिव भी हो गई थी, और मुझे लगता है कि घर ने मेरे साथ ऐसा किया. क्योंकि मैं लगातार लड़ रही थी.”
अभिनेत्री ने बिग बॉस ओटीटी के घर के अंदर रोज़ाना होने वाले झगड़ों को याद करते हुए बताया कि कैसे मामूली बहस भी भारी पड़ जाती थी.शमिता ने कहा, “कल्पना कीजिए, लगभग हर सुबह उठकर लोग टूथपेस्ट जैसी बेवकूफी भरी चीज़ों के लिए एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं. यह अच्छा माहौल नहीं है. यह आपको मेटली डिस्टर्ब करता है.”
शमिता शेट्टी के लेटेस्ट प्रोजेक्ट्सचुनौतियों का सामना करने के बावजूद, शमिता अपने पेशेवर सफ़र में आगे बढ़ रही हैं। उन्हें आखिरी बार सुश्रुत जैन द्वारा निर्देशित द टेनेंट (2023) में देखा गया था, जहाँ उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हाल ही में, शमिता अपनी बहन, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ, कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए गए और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जा रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक अतिथि के रूप में दिखाई दीं।
 
ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 14: दो हफ्ते पूरे हो गए लेकिन ‘वॉर 2’ नहीं वसूल पाई बजट, 14 दिनों का कलेक्शन देख माथा पिट रहे मेकर्स!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment