राजधानी पटना में एक बार फिर हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. शहर के निजी अस्पताल पारस अस्पताल में अपराधियों ने दिनदहाड़े घुसकर गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. इस घटना में मरीज की मौत हो गई, जिसे अपराधियों ने गोली मारी थी. गुरुवार की सुबह अस्पताल के अंदर हुई इस गोलीबारी से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.
जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है. चंदन पहले गोलीबारी के एक अपराध में बक्सर के बेउर जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पैरोल पर बाहर लाया गया था और वह इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था.
#WATCH पारस अस्पताल गोलीबारी की घटना पर पटना सेंट्रल रेंज IG जितेंद्र राणा ने कहा, “बक्सर ज़िले के निवासी चंदन मिश्रा नामक अपराधी को पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उसे गोली मार दी। उसका इलाज चल रहा है… उसे कई गोलियां मारी… pic.twitter.com/hU4PF9vFWY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2025
पारस अस्पताल गोलीबारी की घटना पर पटना सेंट्रल रेंज IG जितेंद्र राणा ने कहा, “बक्सर ज़िले के निवासी चंदन मिश्रा नामक अपराधी को पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उसे गोली मार दी. उसका इलाज चल रहा है. उसे कई गोलियां मारी गईं. बक्सर पुलिस की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस घटना में पुलिस के सुरक्षा गार्ड शामिल थे. हम इस पहलू की भी जांच करेंगे.”