Bihar Weather Today 26 May 2025: बिहार में पिछले 10 दिनों से लगातार कई जिलों में वर्षा दर्ज की जा रही है. तापमान भी गिरा है. आज (सोमवार) के मौसम की बात करें तो उत्तर और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में वर्षा की संभावना बन रही है. कुछ जिलों में वर्षा नहीं भी होगी, लेकिन बादल छाए रहेंगे. तापमान कम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज लगभग 30 जिलों में वर्षा की संभावना है. वज्रपात और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से चार जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
आज जिन चार जिलों में भारी वर्षा की संभावना है उनमें पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात के साथ 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसके अलावा मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
इन 16 जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
वहीं दक्षिण बिहार के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, बांका, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, नालंदा, पटना, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और भोजपुर शामिल हैं. इन जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. बीते रविवार को दिन में और देर शाम में बहुत कम जगहों पर बारिश हुई, लेकिन अल सुबह और देर रात्रि में कई जगहों पर वर्षा हुई है. सबसे अधिक रोहतास में 64.2 मिलीमीटर तो गया में 45.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. कटिहार में 21, औरंगाबाद में 10.4, भोजपुर में 9.6, अरवल में 4.6, किशनगंज में 4.2 और जहानाबाद में 4.02 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
कैसा रहा प्रदेश का तापमान?
बारिश के चलते पारा लगभग जिलों में 40 डिग्री के नीचे हैं. पटना का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा. सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 38 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान खगड़िया में 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: महिला ने पति को तलवार से काटकर मार डाला, गोपालगंज में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा