‘BJP संस्कारी पार्टी है, मर्यादा मत तोड़ो दीदी’, CM ममता बनर्जी को शाहनवाज हुसैन की चेतावनी

by Carbonmedia
()

Bihar Politics: बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल की गई अमर्यादित भाषा की निंदा की. शाहनवाज हुसैन शुक्रवार (30 मई, 2025) को सीवान में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अपमान का बदला ममता बनर्जी से जरूर लेगी.


बीजेपी प्रवक्ता ने चेताते हुए कहा, “दीदी मर्यादा मत तोड़ो, बीजेपी संस्कारी पार्टी है, मर्यादा तोड़ने का काम नहीं करती. मुख्यमंत्री के जरिए प्रधानमंत्री पर निजी हमला इस तरह कभी नहीं किया गया.” उन्होंने आगे कहा कि सीएम ममता बनर्जी पूरी तरीके से घबरा गई हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली चुनाव जीतने के बाद अब बिहार और बंगाल की बारी है. ऑपरेशन सिंदूर के अपमान का बदला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल की जनता चुनाव में लेगी.


पहलगाम हमला साजिश का हिस्सा- शाहनवाज हुसैन


शाहनवाज हुसैन ने कहा, “पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पीएम मोदी और सेना को बधाई. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश थी. पहलगाम में हमले पहले भी हुए हैं लेकिन इस बार की घटना को सोची समझी रणनीति के तहत अंजाम दिया गया.”


’ना दूरी है ना खाई है, हिंदू-मुसलमान आपस में भाई है'


उन्होंने कहा कि आतंकी चाहते तो ओपन फायर कर बहुत लोगों को मार सकते थे. सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद नहीं थे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आईएसआई और पाकिस्तानी जनरल के कहने पर आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया. धर्म पूछ कर निहत्थे लोगों की हत्या की गई. एक सैलानी को कलमा पढ़ाकर छोड़ दिया गया. आतंकियों का मकसद सिर्फ मारना नहीं था बल्कि हिंदू और मुसलमान में नफरत को बढ़ावा देना था. पहलगाम हमले के बाद देशवासियों ने संदेश दिया कि ‘ना दूरी है ना खाई है, हिंदू-मुसलमान आपस में भाई है’. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारत पाकिस्तान से निपटने के लिए तैयार है. 


ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत, पार्टी की ओर से आया बड़ा बयान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment