हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक साल के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे राहुल गांधी कहीं नहीं टिकते हैं. बीजेपी की सांसद ने कहा कि राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष होना हमारे लिए फायदेमंद है. जब तक वो वहां हैं, वो हमेशा विपक्ष में ही रहेंगे.
टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मंडी से बीजेपी सांसद ने कहा, ”हमारे नेता प्रधानमंत्री का जो पुरुषार्थ और पराक्रम है. वो बेहतर प्रतिद्वंद्वी के हकदार हैं.” कंगना ने कहा, ”अगर राहुल गांधी को लेकर मुझे अपनी बात कहनी पड़े तो यह बहुत कठोर होगा. सच्चाई यही है कि वह पूरी तरह से हमारे पक्ष में हैं.”
भाई-भतीजावाद को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत?
कंगना रनौत से राजनीति में भाई-भतीजावाद को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा, ”हमारी पार्टी में कोई भाई-भतीजावाद नहीं है. यहां पर मैं जिन लोगों से मिलती हूं, उनके बैकग्राउंड को देखकर आश्चर्य होता है. यहां ऐसे भी विधायक हुए जिनके पिता इलेक्ट्रिशयन हुआ करते थे, किसान हुआ करते थे.”
पूर्व CM जयराम ठाकुर पर क्या कहा?
उन्होंने जयराम ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा, ”हिमाचल में हमारे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जी उनके पास स्कूल जाने के दौरान जूते नहीं हुआ करते थे. ऐसे इंसान का चीफ मिनिस्टर बनना बहुत बड़ी बात है. आपको क्या लगता है, ऐसा कौन सी पार्टी कर सकती थी. ये जो काम है वो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. हमें अपनी पार्टी पर गर्व है.”
‘पीएम मोदी को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए’
अरविंद केजरीवाल को नोबेल प्राइज देने के सवाल पर कंगना रनौत ने कहा, ”इसे लेकर ट्रंप और अरविंद केजरीवाल में प्रतियोगिता होगी.” जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए या नहीं. इस पर कंगना ने कहा, ”बिल्कुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए.” दरअसल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले नोबेल प्राइज की इच्छा जताई थी. उनका कहना था कि एलजी की रुकावटों के बावजूद दिल्ली में उनकी सरकार ने काफी काम किए. इसी से संबंधित सवाल पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने जवाब दिया.
BJP सांसद कंगना रनौत का राहुल गांधी पर बयान, ‘जब तक वो नेता प्रतिपक्ष हैं हमारे लिए…’
10