CBFC से सुलझा आमिर खान का विवाद, ‘सितारे जमीन पर’ में करने होंगे अब ये बदलाव

by Carbonmedia
()

Sitaare Zameen Par:  आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ इस साल की मच अवेटेड  रिलीज़ में से एक है. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है हालांकि. फिल्म की रिलीज़ से पहले, सेंसर सर्टिफिकेशन के प्रोसेस के दौरान कथित तौर पर कुछ रुकावटें आईं थीं. दरअसल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने कुछ शब्दों पर आपत्ति जताई थी और कुछ खास कट की मांग की थी.
हालांकि अभिनेता-निर्माता आमिर खान को ये चीज पसंद नहीं आई. जिसके चलते सर्टिफिकेशन प्रोसेस को टेंपरेरी रोक दिया गया था. हालांकि, निर्माताओं और CBFC के बीच आखिरकार एक समझौता हो गया है, जिससे फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ हो गया है. CBFC ने फिल्म में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है जिन्हें आमिर खान ने मान लिया है.
आमिर खान ने सीबीएफसी से सुलझाया विवादबता दें कि हाल ही में खबरें थीं कि सीबीएफसी ने सितारे जमीन पर से दो सीन काटने के लिए कहा था लेकिन आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना के मुताबिक ये सीन और डायलॉग्स कहानी के लिए जरूरी थे और इन्हें हटाना सही नहीं थी. इस वजह से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही थी. हालांकि अब विवाद सुलझा लिया गया है. और आमिर खान ने कुछ कट्स पर सहमति भी दे दी है.
सीतारे ज़मीन पर में करने होंगे ये बदलावबॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक वामन केंद्रे की अध्यक्षता वाली CBFC की रिवाइजिंग कमेटी (RC) ने आमिर खान द्वारा ओरिजनल एग्जामिन कमेटी द्वारा सुझाई गए कट पर असंतोष जाहिर करने के बाद मामले में  हस्तक्षेप किया है, रिवाइजिंग कमेटी ने सोमवार, 16 जून को फिल्म का रिव्यू किया और कई बदलाव करने की बात की. इसके बाद सितारे जमीन पर में ये शब्द बदले जाएंगे

“बिजनेस वुमन” शब्द को “बिजनेस पर्सन” से बदलना होगा.
पॉप आइकन माइकल जैक्सन के रेफरेंस को एक सीन में “लवबर्ड्स” टर्म से बदला गया है.
समिति ने “कमल” शब्द वाले एक सीन पर भी आपत्ति जताई और इसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील मानते हुए इसकी जगह लोट्स शब्द इस्तेमाल करने के लिए कहा है.
इसके अलावा, फिल्म के ओरिजनल डिस्क्लेमर को भी हटा दिया गया है और नए डिस्क्लेमर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कोट शामिल करने को कहा है.

क्या है सितारे जमीन पर का रन टाइम और रिलीज डेट? इन सभी बदलावों के लागू होने के बाद, सीबीएफसी ने 17 जून को सितारे ज़मीन पर को यू/ए 13+सर्टिफिकेट दे दिया है. फिल्म का आधिकारिक रनटाइम 158.46 मिनट सूचीबद्ध है, जो 2 घंटे, 38 मिनट और 46 सेकंड के बराबर है. आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, सितारे ज़मीन पर स्पैनिश स्पोर्ट्स ड्रामा कैंपियोन्स की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं. यह फ़िल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 
ये भी पढ़ें:-Watch: जब जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को कहा था होने वाली ‘बहू’, फिर क्यों नहीं हुई अभिषेक संग एक्ट्रेस की शादी?
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment