CBSE का बड़ा ऐलान, 10वीं में बेसिक मैथ लेने वाले अब भी पढ़ सकेंगे 11वीं में गणित

by Carbonmedia
()

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बार फिर 10वीं में बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्रों को राहत दी है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए CBSE ने साफ किया है कि ऐसे छात्र, जिन्‍होंने 10वीं में गणित बेसिक चुना था, वे 11वीं में भी गणित विषय ले सकते हैं. हालांकि, यह छूट कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी.


CBSE की ओर से स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि वे इस बात की पूरी जांच करें कि जो छात्र 11वीं में गणित पढ़ना चाहते हैं, उनमें विषय को समझने और आगे ले जाने की उचित क्षमता और योग्यता हो. यदि स्कूल को लगता है कि छात्र उस स्तर का गणित नहीं समझ पाएंगे, तो उन्हें यह विषय चुनने की इजाजत न दी जाए.


कब तक लागू रहेगा ये नियम?


CBSE ने ये भी स्पष्ट किया है कि ये छूट तब तक जारी रहेगी, जब तक कि नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF-SE) पूरी तरह लागू नहीं हो जाती. जैसे ही यह नई योजना लागू होगी, यह पुरानी छूट स्वतः ही खत्म मानी जाएगी.


एक बार विषय चुना, फिर नहीं होगा बदलाव


CBSE ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी (List of Candidates) भरते समय अगर कोई विषय चुन लिया गया, तो बाद में उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. स्कूलों से कहा गया है कि वे छात्रों और अभिभावकों को इस बारे में पहले से जानकारी दें ताकि आगे चलकर कोई दिक्कत न हो.


कब शुरू हुई थी ये छूट?


कोविड महामारी के दौरान छात्रों के शैक्षणिक दबाव को देखते हुए CBSE ने पहली बार इस नियम में ढील दी थी. तब से लेकर अब तक पिछले तीन शैक्षणिक वर्षों में यह छूट दी जा रही है. इससे पहले नियम था कि केवल वे छात्र जिन्होंने 10वीं में स्टैंडर्ड मैथ पढ़ा है, वही 11वीं में गणित (041) विषय ले सकते हैं. बेसिक मैथ लेने वालों को केवल अनुप्रयुक्त गणित (Applied Mathematics) पढ़ने की इजाजत थी.


क्या है स्टैंडर्ड और बेसिक मैथ का फर्क?


CBSE ने मार्च 2020 से ही गणित विषय को दो स्तरों में बांट दिया था – गणित (स्टैंडर्ड) और गणित (बेसिक). स्टैंडर्ड मैथ उन छात्रों के लिए था जो 11वीं-12वीं में गणित विषय के साथ आगे पढ़ाई करना चाहते हैं या भविष्य में इंजीनियरिंग, साइंस जैसे क्षेत्रों में जाना चाहते हैं. वहीं बेसिक मैथ उन्हें ध्यान में रखकर लाया गया था, जो गणित को सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ना चाहते हैं और आगे इससे बचना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी


 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment