CBSE Supplementary Exam 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

by Carbonmedia
()

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बोर्ड ने उन छात्रों के लिए राहत भरी खबर दी है जो मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो सके या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं. ऐसे सभी निजी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर 30 मई से 17 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कौन कर सकता है आवेदन?


जो साल 2025 में CBSE की 10वीं या 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे और ‘कम्पार्टमेंट’ श्रेणी में आए हैं. ऐसे छात्र जिन्होंने पहले ही परीक्षा पास कर ली है लेकिन अब अपने किसी एक या दो विषयों के अंक सुधारना चाहते हैं. हालांकि, कम्पार्टमेंट वाले नियमित छात्र व्यक्तिगत रूप से आवेदन नहीं कर सकते. उन्हें पूरक परीक्षा के लिए आवेदन अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से ही करना होगा.


कब होगी परीक्षा?


CBSE ने बताया है कि 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से शुरू होंगी. विस्तृत टाइमटेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 10वीं के छात्र अधिकतम दो विषयों में पूरक परीक्षा दे सकते हैं. 12वीं के छात्र सिर्फ एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं, चाहे वो कम्पार्टमेंट हो या मार्क्स सुधार.


आवेदन में बरतें सावधानी


छात्रों को सलाह दी गई है कि वे फॉर्म भरते समय अपने विषय चयन और व्यक्तिगत जानकारी को ध्यान से भरें. एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसलिए, सभी विवरणों की दोबारा जांच करना जरूरी है.


एडमिट कार्ड कब आएगा?


CBSE पूरक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें ताकि उन्हें डेटशीट, एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी अपडेट समय पर मिलते रहें.


यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके हर महीने इतने करोड़ रुपये कमा लेते हैं विराट कोहली, IITian की सैलरी भी पड़ जाएगी कम
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment