राजधानी पटना के चर्चित पारस हॉस्पिटल परिसर में हुई चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे. घटना के महज कुछ दिनों बाद ही पटना पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.
पारस अस्पताल में कैसे हुई हत्या?
कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि “बिहार के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की 17 जुलाई को हत्या पारस अस्पताल के बाहर पूर्व नियोजित तरीके से अंजाम दी गई. घटना के बाद वायरल सीसीटीवी में साफ दिखा कि अस्पताल के अंदर सीसीटीवी की तरफ आंख दिखाते हुए कट्टा के साथ शूटर्स पहुंचे और उन्होंने बेहद सटीकता के साथ मिश्रा को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. हत्या के पीछे आपसी रंजिश और संगठित आपराधिक गिरोह की भूमिका की जांच की जा रही है.”
उन्होंने कहा कि “पटना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर तौसीफ को कोलकाता में ट्रेस कर घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किया. तौसीफ वही शख्स है जिसने सीधे गोली चलाई थी और हत्या में सक्रिय भूमिका निभाई. इसके साथ ही तीन अन्य आरोपियों निशु ख़ान, हर्ष और भीम को भी पकड़ा गया है.”
पुलिस के मुताबिक तौसीफ और निशु मौसेरे भाई हैं और यही दोनों इस साजिश के मास्टरमाइंड माने जा रहे हैं. एसएसपी के अनुसार, पूरी साजिश कोलकाता में रची गई थी. वहीं से सभी आरोपियों को संचालित किया जा रहा था. निशु खान के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं और वह इस गिरोह का पुराना सक्रिय सदस्य रहा है. चारों आरोपियों को कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जा रहा है और यहां उनसे विस्तार से पूछताछ की जाएगी.
SSP कार्तिकेय शर्मा का बयान
कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि “चंदन मिश्रा की हत्या गंभीर साजिश का हिस्सा थी. हमारी टीम लगातार इनपुट्स पर काम कर रही थी. अब मामले की गहराई से छानबीन होगी. पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने में कुल नौ लोग थे, जिनमें चार लोगों की गिरफ्तारी हुई और मिले इनपुट्स के आधार पर बाकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक़ इस पूरे ऑपरेशन में कोलकाता पुलिस टीम का सहयोग रहा.
ये भी पढ़ें: Manoj Jha: ‘संसद से ट्रंप को जवाब दें प्रधानमंत्री, भारत कभी झुका नहीं’, बोले मनोज झा- पहलगाम की पीड़ा…
Chandan Mishra Murder Case: हत्या, साजिश और गिरफ्तारी, पारस हॉस्पिटल मर्डर केस में SSP कार्तिकेय शर्मा का खुलासा, साजिश का पर्दाफाश!
1