Chapra Double Murder: छपरा में गोदरेज शोरूम के मालिक और भाई को गोलियों से भूना, दोनों की मौत, इलाके में दहशत

by Carbonmedia
()

Chhapra Crime News: बिहार के छपरा में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने गोदरेज शोरूम के मालिक अमरेंद्र सिंह और उनके पार्टनर शंभू सिंह को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. हरेंद्र कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


उधर, सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार और सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी. मृतक व्यवसायी छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर निवासी अवधेश कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह हैं. दूसरे मृतक उनके चचेरे भाई इसुआपार इलाके के निवासी शंभू नाथ सिंह हैं.



इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. कुमार आशीष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 



 




बताया जाता है कि अमरेंद्र सिंह जमीन के कारोबार करते थे. वे छपरा रोटरी क्लब समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे. एसएसपी ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. वे लोग जमीन के कारोबार से भी जुड़े थे. पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है,

 



How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment