6
Delhi Weather Forecast: दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार (26 मई) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
आईएमडी के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है और हीट इंडेक्स 50 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक लगातार दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
24 मई की रात हुई 81.2 मिमी बारिश
दिल्ली में 24 मई को रातभर आंधी-तूफान और भारी बारिश के कारण विमान परिचालन बाधित रहा. पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने रात 11.30 बजे से सुबह 5.30 बजे के बीच छह घंटों में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की. खराब मौसम के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बाधित रहा. मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत शहर के कई सड़क मार्ग आंशिक रूप से जलमग्न हो गए. जबकि कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.
दिल्ली में प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 105 यानी संतोषजनक श्रेणी में रही. सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
आईएमडी के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है और हीट इंडेक्स 50 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक लगातार दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
24 मई की रात हुई 81.2 मिमी बारिश
दिल्ली में 24 मई को रातभर आंधी-तूफान और भारी बारिश के कारण विमान परिचालन बाधित रहा. पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने रात 11.30 बजे से सुबह 5.30 बजे के बीच छह घंटों में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की. खराब मौसम के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बाधित रहा. मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत शहर के कई सड़क मार्ग आंशिक रूप से जलमग्न हो गए. जबकि कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.
दिल्ली में प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 105 यानी संतोषजनक श्रेणी में रही. सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.