Devshayani Ekadashi 2025 Wishes: देवशयनी एकादशी पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

by Carbonmedia
()

Devshayani Ekadashi 2025 Wishes: वैदिक पंचांग के अनुसार रविवार 06 जुलाई को देवशयनी एकादशी है.यह पर्व हर साल आषाढ़ महीने में मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस एकादशी के बाद से चार माह तक देवतागण सो जाते हैं और सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.
इस दिन सभी भक्त एकादशी व्रत रखते हैं, भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और विष्णु सहस्रनाम का जाप भी करते हैं. ये व्रत समस्त पापों से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है. इसके प्रताप से व्यक्ति अमंगल से दूर रहता है और ग्रहों की कृपा भी बरसती है. ऐसे में इस साल देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर आप ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर ये शुभकामनाएं दे सकते हैं. 
सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जगत सुप्तं भवेदिदम। विबुद्धे त्वयि बुध्येत जगत सर्वं चराचरम।शुभ देवशयनी एकादशी
विष्णु की माया बन जाऊं,कलयुग की अनुपम कहानी बन जाऊं,मेरे भगवान की कृपा हो जाए तोमैं भी अर्जुन की तरह बन जाऊं।।
देवशयनी एकादशी का व्रत, आपके पापों से मुक्ति दिलाएसाथ ही इस लोक के सुख भोगते हुएआपको स्‍वर्ग की प्राप्‍ति कराएशुभ एकादशी
दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरेअपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरेजय जगदीश, शुभ देवशयनी एकादशी
घर वैकुंठ बन जाएगा,नारायण की भक्ति कर के तो देखो,सारे गम खुशियों में बदल जाएंगेभगवान विष्णु के दर पर माथा झुका कर तो देखो।देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं
भगवान विष्णु के चरणों में शीश झुकाने दोआई है देवशयनी एकादशी मेरे भगवान का दिनरामा-रामा रटने दोदेवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के बाद ग्रहों में होगी बड़ी हलचल, 12 राशियों पर होगा क्या असर जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment