Diabetes Drug Benefits: डायबिटीज की इस दवा से हो सकता है हार्ट और किडनी की बीमारियों का इलाज, रिसर्च में हुआ खुलासा

by Carbonmedia
()

Diabetes Drug Benefits: डायबिटीज, हार्ट और किडनी, ये तीनों बीमारियां लंबे समय तक चलती हैं. साथ ही जीवन को बेहद कठिन भी बना देती हैं. लेकिन हाल ही में हुई एक नई रिसर्च ने इन मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण दिखाई है. सोटाग्लिफ्लोजिन (Sotagliflozin) नामक दवा ने यह साबित किया है कि यह न केवल ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है, बल्कि दिल और किडनी दोनों को भी सुरक्षा देती है.
सोटाग्लिफ्लोजिन क्यों है खास?
सोटाग्लिफ्लोजिन बाकी दवाओं से बहुत अलग बताई जा रही है. यानी इस दवा की क्षमता इसे और भी प्रभावी बनाती है. इसलिए हाल ही में हुए एक बड़े क्लिनिकल ट्रायल का नाम SCORED ट्रायल है। इस ट्रायल में उन लोगों पर रिसर्च की गई, जिन्हें टाइप 2 डायबिटीज के साथ-साथ किडनी डिज़ीज और दिल की बीमारियों का अधिक खतरा था. जिसके बाद नतीजे काफी सकारात्मक देखने को मिले हैं.
ये भी पढ़े- सोते-जागते इस्तेमाल करते हैं मोबाइल, जानें ब्रेन और बॉडी पर कितना जानलेवा होता है इसका असर?
FDA की मंजूरी मिल गई है
अमेरिकी FDA (Food and Drug Administration) ने सोटाग्लिफ्लोजिन को मंजूरी दे दी है. यह INPEFA नाम से उपलब्ध है और इसे खासतौर पर दिल की समस्याओं से मृत्यु का खतरा कम करने और हार्ट फेल्योर की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना घटाने के लिए उपयोग किया जाता है.
इस दवा का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, जिनके पास डाइबिटीज, किडनी, हार्ट की समस्या जैसी जटिल स्थितियां हैं. खासकर उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें लंबे समय से ये दिक्कत है और ठीक नहीं हो रही है.
लंबी और स्वस्थ जिंदगी मिल सकती है
रिसर्च टीम का मानना है कि सोटाग्लिफ्लोजिन जैसी दवाएं टाइप 2 डायबिटीज़ और क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ के लिए उपचार का एक नया अध्याय खोल सकती हैं. यह दवा मरीजों को न केवल गंभीर जटिलताओं से बचा सकती है, बल्कि उन्हें एक लंबी और स्वस्थ जिंदगी भी दे सकती है.
डायबिटीज और किडनी रोग से जूझ रहे लाखों मरीजों के लिए यह रिसर्च एक उम्मीद की किरण है. सोटाग्लिफ्लोजिन जैसी दवा भविष्य में इन गंभीर बीमारियों के इलाज का अहम हिस्सा बन सकती है. आने वाले समय में और अधिक रिसर्च के साथ यह दवा दुनियाभर के मरीजों को राहत और बेहतर जीवन जीने का मौका दे सकती है.
इसे भी पढ़ें- Brain Eating Amoeba: ब्रेन ईटिंग अमीबा से केरल में 5 की मौत, जानें यह कितना खतरनाक और बचने के तरीके?
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment