DU में लगेगी रोमांस की क्लास:युवाओं को ब्रेकअप, रेड-फ्लैग के बारे में पढ़ाया जाएगा, कबीर सिंह-टाइटैनिक जैसी फिल्मों से लेंगे सीख

by Carbonmedia
()

डिजिटल ऐज में युवाओं के बीच बढ़ते इमोशनल चैलेंजेस के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ‘नेगोशिएट इंटिमेट रिलेशनशिप्स’ नाम का कोर्स शुरू किया है। ये कोर्स अंडर-ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए है और 2025-26 एकेडमिक ईयर में कोई भी कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स ये कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स के जरिए रोमांस, रेड फ्लेग, ब्रेकअप, दोस्ती और प्यार में जलन जैसे मुद्दों को लेकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा। किशोरों के बीच क्राइम रेट बढ़ रहा है किशोरों के बीच लगातार बढ़ रहे क्राइम रेट को देखते हुए इस कोर्स को शुरू किया गया है। किशोरों के बीच होने वाले क्राइम में दिल टूटने, रिजेक्शन से संबंधित क्राइम ज्यादा रहते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी ने इसकी शुरुआत की है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को 4 क्रेडिट स्कोर मिलेंगे। इसके लिए 3 लेक्चर और 1 ट्यूटोरियल हर हफ्ते दिए जाएंगे। 12वीं पास कर चुके सभी स्टूडेंट्स ये कोर्स कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने मेन सब्जेक्ट के साथ ये कोर्स कर सकते हैं। टाइटैनिक, कबीर सिंह जैसी फिल्मों से सीखेंगे स्टूडेंट्स इस कोर्स में प्रैक्टिकल्स नहीं होंगे। स्टूडेंट्स को इंटरेक्टिव एक्सरसाइसेज जैसे फिल्मों को रिव्यू करना, डिबेट, डिस्कशन्स और सोशल मीडिया नेटवर्क एनालिसिस के जरिए सिखाया जाएगा। कबीर सिंह और टाइटैनिक जैसी फिल्मों को रिव्यू किया जाएगा ताकि प्यार और झगड़े को बारीकी से एनालाइज किया जा सके। स्ट्रेनबर्ग के ट्राइएंगुलर लव स्केल से स्टूडेंट्स अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार को जांच सकते हैं। 2 महीने में तीन लड़कियों के बायफ्रेंड ने किया मर्डर इस साल मई-जून के बीच राजधानी दिल्ली में तीन लड़कियों का मर्डर किया गया। 21 साल की कोमल का गला दबाकर मारने के बाद उसके मृत शरीर को चावला नदी में फेंक दिया गया। 19 साल की विजयलक्ष्मी को उसके 20 साल के बायफ्रेंड ने चाकू से वार कर मार डाला। 18 साल की महक के उसके प्रेमी ने पार्क में बुलाया, वहां चाकू से हमला किया और उसपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। तीनों ही मामलों में लड़कियों के पार्टनर, एक्स-पार्टनर या प्रेमी ने जलन की वजह से ये हत्याएं की। साल 2022 में श्रद्धा वालकर केस भी इसी तरह का एक उदाहरण है जिसमें टॉक्सिक इंटीमेसी हत्या का कारण बनी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वर्तमान स्थिति ऐसी है कि युवाओं को नहीं पता कि इमोशंस कैसे मैनेज करने हैं और न ही वो हेल्दी बाउंड्रीज के बारे में जानते हैं। इसलिए युवाओं में क्राइम रेट भी बढ़ा है। यही वजह है कि इस तरह के कोर्सेज कॉलेजों में पढ़ाना जरूरी हो गया है। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… UPSC ने 493 पदों पर निकाली भर्ती; लास्ट डेट 12 जून, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने ऑपरेशन ऑफिसर, जूनियर रिसर्च ऑफिसर, ट्रांसलेटर, ड्रग्स इंस्पेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 सहित 400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून तय की गई है। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment