Esophageal Cardia Symptoms: स्वालो करने में परेशानी, क्या यह एसोफेगल कार्डिया रोग हो सकता है?

by Carbonmedia
()

Esophageal Cardia Symptoms: हमारे शरीर के हर छोटे से छोटे अंग की अपनी अलग भूमिका होती है और उनमें जरा सी गड़बड़ी हमारे जीवन को प्रभावित कर सकती है. ऐसा ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है एसोफेगल कार्डिया (Esophageal Cardia), जो भोजन को पेट तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है. जब यह सही से काम नहीं करता, तो निगलने में परेशानी (Dysphagia) जैसी समस्या सामने आती है.
ओखला मे स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. सुरक्षीत टी.के. के अनुसार, एसोफेगल कार्डिया वह भाग है जहां अन्न नली (Esophagus) और पेट मिलते हैं. यह एक महत्वपूर्ण अंग है, क्योंकि यह भोजन को पेट में प्रवेश करने से पहले नियंत्रित करता है. जब यह क्षेत्र सही से कार्य नहीं करता, तो भोजन का स्वालो करने में परेशानी हो सकती है. इसमें मुख्य रूप से कार्डियक स्फिंक्टर का दोष होता है, जो भोजन को पेट में जाने से पहले रोकता है. इस अंग में गड़बड़ी होने से भोजन का पेट में ठीक से प्रवेश नहीं हो पाता और निगलने में कठिनाई आती है.
ये भी पढ़े- Air Pollution Effect on Heart: दिल्ली-NCR में बढ़ रहा AIR Pollution दिल के लिए कितना खराब? इस स्टडी में हुआ खुलासा
कब सतर्क होने की है जरूरत?
एसोफेगल कार्डिया रोग का मुख्य लक्षण स्वालो करने में परेशानी होना है. इसके अलावा पेट में जलन, हल्का या भारीपन महसूस होना, सीने में दर्द, और कभी-कभी उल्टी या खट्टी डकारें आना जैसे लक्षण भी इसके संकेत हो सकते हैं. यह बीमारी आमतौर पर असमय उपचार न मिलने के कारण और भी जटिल हो सकती है.
शरीर का अहम हिस्सा
आप में से ज्यादातर लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी नहीं होगी. ये वैसे भी शरीर का काफी छोटा हिस्सा है. लेकिन बहुत ज्यादा अहम है. अगर किसी व्यक्ति को ये बीमारी हो जाए तो वो ठीक से खाना नहीं खा सकता, इसलिए इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है. ताकी वक्त पर इसका इलाज किया जा सके.
समय रहते डॉक्टर की सलाह जरूरी
इसकी सही पहचान और उपचार के लिए एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. उपचार में आमतौर पर जीवनशैली में बदलाव, खानपान में सुधार, और दवाइयों का सेवन शामिल होता है. साथ ही, गंभीर मामलों में सर्जरी भी एक विकल्प हो सकती है. इसलिए यदि किसी को स्वालो करने में लगातार परेशानी हो रही हो तो इसे हल्के में न लें और डॉक्टर से परामर्श करें, ताकि समय रहते इलाज हो सके और जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो सके.
इसे भी पढ़ें: Bown vs White Sugar for Diabetes: ब्राउन शुगर या व्हाइट शुगर…डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए?
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment