Father’s Day Special: क्यों कपिल शर्मा ने मांगी थी अपने पिता की मौत की दुआ? किस्सा कर देगा भावुक

by Carbonmedia
()

Kapil Sharma Father Kissa: कॉमेडी किंग के नाम से फेमस कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए उनकी पर्सनल लाइफ का एक बेहद दिलचस्प किस्सा लाए हैं. ये किस्सा उनके पिता से जुड़ा हुआ है. जिसे सुनकर आप भी भावुक हो बिना नहीं रह पाएंगे. जानिए ऐसा क्या हुआ था.
क्यों कपिल ने मांगी पापा की मौत की दुआ?
कपिल शर्मा आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन इस सफलता के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष झेला है. इसका जिक्र कई बार वो अपने इंटरव्यूज में भी कर चुके हैं. वहीं साल 2014 में एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कपिल ने अपने पापा को याद किया था. इस दौरान कपिल ने चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि वो अपने पापा की मौत की दुआ मांगते थे.
मेरे पापा दर्द से कराहते थे – कपिल शर्मा
कपिल ने बताया था कि, “मैंने अपने पापा के साथ बहुत कम समय बिताया है, लेकिन आखिरी दिनों में मैं उनके साथ था. उनके कैंसर का ट्रीटमेंट AIIMS में हुआ था. तब पापा  दर्द से कराहते रहते थे. ये देखकर मैं सहम जाता था. ऐसे में मैं बस भगवान से यही प्रार्थना करता था कि वो उन्हें उनके पास बुला लें. हालांकि तब मुझे ये एहसास भी नहीं था कि पापा बिना जिंदगी कितनी मुश्किल होती है.’’
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कपिल शर्मा
बता दें कि गरीबी में बचपन गुजारने वाले कपिल शर्मा आज करोड़ों के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपए की है. उनका मुंबई और पंजाबी में आलीशान घर भी है. बता दें कपिल जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. साथ ही उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ भी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
 ये भी पढ़ें –
कियारा आडवाणी को प्रेग्नेंसी में हुई क्रेविंग, तो राम चरण ने भेजा खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment