UP Encounter: यूपी में गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें उसने कॉन्स्टेबल सौरभ हत्याकांड में वांटेड आदिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गोली में लगी है. उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था और जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो टीम पर फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस ने वेव सिटी के अंतर्गत कुछ दिन पहले हुए सिपाही सौरभ हत्याकांड में वांटेड चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. उसमें से एक टीम इंस्पेक्टर अनिल के नेतृत्व में मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल का पीछा कर रही थी.
बाइक फिसलने से गिरा आरोपी
एसपी सिटी प्रियाश्री लाल ने बताया कि डासना इकला रोड पर जाते हुए मुखबिर की सूचना मिली थी. जिस पर एसओ वेव सिटी को यह सूचित कर दिया गया कि आगे चैक पाइंट लगाकर सघन चेकिंग की जाए. जब एसओ वेव सिटी द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी, उस वक्त संदिग्ध व्यक्ति को बाइक पर सवार देखते उनके द्वारा रुकने का इशारा किया तो इस संदिग्ध व्यक्ति द्वारा रुकने की बजाय अपनी बाइक को फिटनेस सेंटर की तरफ मोड़ लिया गया. आगे रास्ता उबड़-खाबड़ होने की बजह से इसकी बाइक फिसल गई.
पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक इसने पुलिस टीम को आते हुए देखकर जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर दिया, तो पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई. घायल होने के कारण इसे सीएचसी पहुंचा दिया गया. इसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस और एक बाइक बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है.