Haryana: नूंह में सरपंच उपचुनाव के बाद हिंसा, पूर्व मंत्री पर हमला, फायरिंग और पथराव में कई घायल

by Carbonmedia
()

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के चीला गांव में 15 जून को हुए सरपंच उपचुनाव के बाद उपजी रंजिश ने 17 जून को हिंसक रूप ले लिया. चुनावी हार को न पचा पाने वाले पक्ष ने विजयी पक्ष पर योजनाबद्ध हमला किया, जिसमें पथराव, फायरिंग और लाठी-डंडों से कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में 37 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चीला गांव में 15 जून को हुए सरपंच उपचुनाव में खालिद पुत्र शहीद की बेटी मुमताज ने 341 वोटों से तबस्सुम को हराकर जीत हासिल की. शिकायतकर्ता खालिद के अनुसार, हारे हुए पक्ष के नेता और पूर्व सरपंच सद्दीक पुत्र इब्राहिम ने अपने भतीजे की पत्नी तबस्सुम को स्वार्थवश प्रत्याशी बनाया था. हार के बाद सद्दीक के नेतृत्व में 50-60 लोगों ने 17 जून को विजयी पक्ष पर हमला बोला. हमलावरों ने मकानों की छतों और हाईवा डंपर में पत्थर इकट्ठा कर पूर्व नियोजित साजिश रची थी.
पूर्व मंत्री की बग्गी पर पथराव
विजयी पक्ष द्वारा आयोजित समारोह में हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कंवर संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जब वे घोड़ा-बग्गी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, हमलावरों ने उनकी बग्गी पर पथराव किया. हालांकि, वे बाल-बाल बच गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पथराव में महिलाओं की भी भागीदारी दिख रही है.फायरिंग और तोड़फोड़ में कई लोग घायल
खालिद ने बताया कि हमलावरों ने आबिद पुत्र अब्दुल के घर से अवैध देशी कट्टे से फायरिंग की. जुबेर पुत्र अब्दुल ने खालिद पर गोली चलाई, जो उनके सिर के ऊपर से निकल गई. तालिम, हाकमीन, साजिद, आसिफ, मौ. कादिर और मौ. अयान समेत कई लोगों को फरसे, लाठियों और पत्थरों से गंभीर चोटें आईं. हमलावरों ने एक विधवा महिला के घर में जमकर तोड़फोड़ की और उसे जान से मारने की धमकी दी.पुलिस ने 9 पर कंस शिकंजा
तावडू डीएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने 37 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.पीड़ित ने मांगी सुरक्षा
खालिद ने आरोप लगाया कि सद्दीक और उनकी पुत्रवधू के खिलाफ फर्जी सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाणपत्र के मामले में पहले से मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
(नूंह से लियाकत अली की रिपोर्ट)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment