गुरुग्राम में शुक्रवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. एक अपराधी को उसके साथी ने पुलिस की हिरासत से बंदूक की नोक पर छुड़ा लिया. ये पूरी घटना बिल्कुल किसी फिल्मी सीन जैसी लगी, लेकिन असल में यह शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.
जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह सादी वर्दी में गश्त पर थे. उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार होकर ब्रिस्टल चौक की तरफ आ रहे हैं. रात करीब 9 बजे के आसपास दलजीत सिंह ने उन दोनों को रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी.
पूछताछ के दौरान मचा हड़कंप
पूछताछ चल ही रही थी कि दोनों युवक घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि दलजीत सिंह ने फुर्ती दिखाते हुए एक युवक को दबोच लिया. लेकिन तभी दूसरे युवक ने जेब से पिस्टल निकाली और पुलिसकर्मी पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली दलजीत सिंह को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए.
बंदूक तान कर साथी को छुड़ाया
गोली चलाने के बाद आरोपी ने दलजीत सिंह पर बंदूक तान दी और धमकी देते हुए अपने साथी को छुड़ा लिया. दोनों बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना कुछ ही सेकंडों में हो गई, जिससे आसपास मौजूद लोग भी सकते में आ गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिसकर्मी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.’
इस घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठ रहे हैं. साथ ही यह भी स्पष्ट होता है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं.
Haryana: गुरुग्राम में फिल्मी अंदाज में फरार हुआ अपराधी, बंदूक की नोक पर पुलिस से साथी ने छुड़ाया
1