हरियाणा में बीते दिनों शाहबाद के नजदीक अमन ढाबे पर फायरिंग मामले में 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, शूटर्स अभी भी फरार हैं. ये आरोपी गैंग को चलाने में सहयोग करते थे. अलग-अलग जगह हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी इन आरोपियों की थी.
इन खातों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन भी पाई गई हैं. इनके ऊपर पहले कोई और मामला दर्ज है या नहीं, ये जांच जारी है. कल इन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा. ये आरोपी हथियार सप्लाई करना, पैसे इधर से उधर पहुंचाना, वारदात में मदद करने का काम करते थे.
सुबह के समय चली थीं गोलियां
इन्हें STF ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया. करनाल में STF को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शाहबाद के पास अमन ढाबे पर सुबह के समय गोलियां चली थीं. इस मामले में पहले एक आरोपी गिरफ्तार किया गया था.
जिस पर आरोप था कि अमन ढाबे पर जिन्होंने आकर गोलियां चलाई थीं, शूटर्स को उस आरोपी ने मदद की थी हथियार पहुंचाने की, पैसे पहुंचाने की, एक स्थान से दूसरे स्थान छोड़कर आने की. अब इस मामले में 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
अकाउंट में हुए संदिग्ध ट्रांजेक्शन
दरअसल, इन पर आरोप है कि ये गैंग को चलाते थे, हथियार एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजते थे. इनके अकाउंट में संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुए हैं. ये शूटर्स को पैसे की मदद करते थे, जिसके बाद ये संदिग्ध लगे और STF करनाल ने इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, और जब लगा कि इनकी उसमें साजिश है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अब तक अमन ढाबा में गोलियां चलाने के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं और जो शूटर्स हैं, वे अभी भी फरार हैं. उन्हें भी STF की टीमें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई हैं. बहरहाल, मामला बड़ा है और जल्द ही उन शूटर्स को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अब इन आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है और कल कोर्ट में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा.
Haryana: शाहबाद ढाबा फायरिंग मामले में 6 और गिरफ्तार, शूटर्स अब भी फरार
5