Himachal Pradesh News: शिमला के ढली फल मंडी में आजकल स्टोन फ्रूट की बहार सी आ गई है. इस बार गुठलीदार फलों की फसल काफी अच्छी है और बागवानों को इसके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं. बागवानों को बादाम, चेरी, पलम, खुमानी के अच्छे रेट मिल रहे हैं. यही वजह है कि सेब के साथ बागवान अब स्टोन फ्रूट की तरफ जा रहे हैं.
बागबानों में स्टोन फ्रूट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बागवानों के साथ आढ़ती भी खुश हैं. उनका कहना है कि इस बार फसल अच्छी है. स्टोन फ्रूट के दाम भी अच्छे मिल रहें हैं. ढली मंडी में ऊपरी शिमला से जो बागबान पहुंच रहे हैं उनके पास बादाम, चेरी, पलम और खुमानी है.
देश-विदेश में बढ़ रही है स्टोन फ्रूट की मांग
बादाम का एक किलो का बॉक्स 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की कीमत में बिक रहा हैं. पलम को 150 रुपये बॉक्स तक का मूल्य मिल रहा है जबकि चेरी 120 रुपये बॉक्स और खुमानी को 100 रुपये बॉक्स का दाम मिल रहा है.
शिमला की ढली में स्थित फल मंडी में इन दोनों स्टोन फ्रूट को लेकर बागवान पहुंच रहे हैं. स्टोन फ्रूट का कारोबार कर रहे आढ़तियों और खरीदारों का कहना है कि हिमाचली स्टोन फ्रूट की मांग अब देश विदेश में लगातार बढ़ रही है, जिसके उनको अच्छे दाम भी मिल रहे हैं. यही वजह है कि बागवानों का रुझान अब सेब के अलावा स्टोन फ्रूट की तरफ भी बढ़ रहा है.
अच्छी पैदावार से खुश हैं बागवान
सेब सीजन से पहले स्टोन फ्रूट की अच्छी पैदावार से बागवान खुश हैं. बागवानों का कहना है कि नई वैरायटी और लगातार बढ़ रही पैदावार से अब स्टोन फ्रूट बाजार में सेब के विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है. सेब की फसल पर मौसम की मार पड़ी है ऐसे में बागवानों को अब स्टोन फ्रूट का सहारा है. जल्द ही सेब की अगेती किस्म भी मंडी में दस्तक दे देगी.
स्टोन फ्रूट के अच्छे दाम मिलने के बाद बागवानों को सेब के भी बेहतर रेट मिलने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश में 2023-24 के आंकड़ों के मुताबिक 27,373 हेक्टेयर क्षेत्र में स्टोन फ्रूट का उत्पादन होता है. हिमाचल में सेब के आर्थिक पांच हजार करोड़ से ज्यादा की है. अब स्टोन फ्रूट में भी हिमाचल की आर्थिकी को बल मिलेगा. क्योंकि बागवान भी स्टोन फ्रूट को सेब के विकल्प के रूप में देख रहे हैं.
Himachal: शिमला फल मंडी में स्टोन फ्रूट की बहार, बागवानों को मिल रहे अच्छे दाम
7