4
Housefull 5 की Actress Soundarya Sharma से Interview के दौरान पूछा गया की वो Trolling से कैसे deal करती हैं. जिसका उन्होने हंस कर जवाब दिया की she is very grateful of them क्योंकि trollers कि वजह से ही वो सुर्खियों मे आती है.उन्होंने कहा कि वो trollers के reviews को बहुत positively लेती है.उन्होंने कहा पांचों उंगलियां बराबर नही होती उसी तरह viewers को उनकी कोई फिल्म ज्यादा पसंद आएगी तो कोई कम पसंद आएगी .उन्होंने कहा जो ना पसंद कर रहे है उनसे ये दरखास्त है की Thank You एक तो उससे उन्हें Push मिलता है और अच्छा काम करने का और उन्होने हस्ते हुए कहा कि उन्हें पसंद करना शुरू कर दे.