Housefull 5 Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख समेत 19 एक्टर्स की ‘हाउसफुल 5’ को 6 जून को रिलीज किया गया था. आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने सेकेंड सैटरडे में एंट्री ले चुकी है. फिल्म ने शुरुआती दिनों में एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड तोड़े.
हालांकि, वीकडेज आने के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई. अब जब आज यानी 9वें दिन फिल्म सेकेंड सैटरडे के लिए कमा रही है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को छुट्टियों का क्या फायदा मिला है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि फिल्म ने कौन सा नया रिकॉर्ड बना दिया है.
‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मेकर्स की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पिछले 8 दिनों में कितना कमाया है और सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक फिल्म आज कितना कमा रही है, पूरी जानकारी अब नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि आज का आंकड़ा 3:40 बजे तक का है और फाइनल नहीं है इसमें बदलाव हो सकता है.
डे
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
डे 1
24.35
डे 2
32.38
डे 3
35.10
डे 4
13.15
डे 5
11.70
डे 6
9.40
डे 7
7.50
डे 8
6.60
डे 9
2.97
टोटल
143.15
‘हाउसफुल 5’ की आज की कमाई में जो इजाफा दिखा है उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म बहुत जल्द इस साल ‘छावा’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘रेड 2’ का रिकॉर्ड जल्द तोड़ सकती है. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ने अब तक इंडिया में 171.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी फिल्म को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करीब 25 करोड़ रुपये और कमाने हैं.
‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार की टॉप 10 फिल्मों में शामिल
अक्षय कुमार के करियर की टॉप 10 फिल्मों पर नजर डालें तो ‘हाउसफुल 5’ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच चुकी है और अब बहुत जल्द ओएमजी 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.
हाउसफुल 4- 206 करोड़
गुड न्यूज- 201.14 करोड़
मिशन मंगल- 200.16 करोड़
सूर्यवंशी- 195.04 करोड़
2.0 (हिंदी)- 188 करोड़
केसरी – 153 करोड़
ओएमजी 2- 150 करोड़
हाउसफुल 5- 143.15
स्काई फोर्स- 134.93 करोड़ रुपये
टॉयलेट एक प्रेम कथा- 133.60 करोड़ रुपये
‘हाउसफुल 5’ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
फिल्म को सैक्निल्क के मुताबिक, करीब 225 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. हालांकि, इसमें प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट की कॉस्ट शामिल नहीं है. बता दें कि फिल्म ने 8 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 204 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन कर लिया है.
View this post on Instagram
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
‘हाउसफुल 5’ के बारे में
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के तले बनाया गया है. तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय, अभिषेक, रितेश, नाना पाटेकर, संजय दत्त, डिनो मोरिया, फरदीन खान समेंत 19 एक्टर्स एक साथ आए हैं.