ICC Man’s ODI Bowling Ranking: दक्षिण अफ्रीका के हिंदू स्पिनर ने रचा इतिहास, आईसीसी रैंकिंग में हासिल किया नंबर-1 स्थान

by Carbonmedia
()

ICC Man’s ODI Bowling Ranking: दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी की वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार टॉप पोजिशन हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 33 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे. इसी दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें दो पायदान का फायदा मिला और वह सीधे नंबर-1 पर पहुंच गए हैं.
रैंकिंग में बड़ा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत महाराज अब 687 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. उनके ऊपर चढ़ने से श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा को एक पायदान नीचे खिसकना पड़ा और अब वह दूसरे स्थान पर हैं. भारत के कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो भी तीसरे नंबर पर चले गए हैं.
आईसीसी की ताजा सूची में चौथे नंबर पर नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज हैं, पांचवें पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर, सातवें पर मैट हेनरी, आठवें पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, नौवें पर भारत के रवींद्र जडेजा और दसवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस टॉप-10 में मैट हेनरी को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी स्पिनर हैं. मैट हेनरी ही अकेले तेज गेंदबाज के रूप में इस लिस्ट में बने हुए हैं.
300 अंतरराष्ट्रीय विकेट किए पूरे
केशव महाराज ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह दक्षिण अफ्रीका के इतिहास में 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले स्पिनर गेंदबाज बन गए हैं.उनके नाम अब तक 59 टेस्ट में 203 विकेट, 49 वनडे मुकाबलों में 63 विकेट और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों  में 38 विकेट दर्ज हैं. इस तरह उनका कुल आंकड़ा 304 विकेट हो चुका है.
दिग्गजों की लिस्ट में जगह
हालांकि, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के मामले में वह अभी काफी पीछे हैं. इस सूची में सबसे ऊपर शॉन पोलॉक हैं, जिनके नाम 823 विकेट दर्ज हैं. पोलॉक ने अपने करियर में 421 टेस्ट, 387 वनडे और 15 टी20 विकेट झटके थे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment